हत्यारोपियों ने छात्रा का मो0 6 हजार में बेच दिया
हल्द्वानी। छात्रा का अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की वारदात से क्षेत्र में लोग गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि दोनों नशेड़ियों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। नशे और सट्टे का धंधा भी बंद होना चाहिए। उधर, पार्षद शकील अंसारी ने बताया कि दोनों ने हत्या करने के बाद छात्रा के मोबाइल को छह हजार रुपये में बेच दिया था।
मोर्चरी पर पहुंचे कांग्रेस नेता हाजी मतीन सिद्दीकी और पार्षद शकील अंसारी ने कहा कि नशे और सट्टे ने पूरे समाज को बर्बाद कर दिया है। यदि इस पर रोक नहीं लगाई गई तो भविष्य में नशेड़ियों की संख्या बढ़ेगी। पार्षद शाकिर जावेद भी मोर्चरी पहुंचे थे। समाजसेवी रोमी वारसी ने कहा कि उनके क्षेत्र में कुछ तस्करों ने पूरे मोहल्ले को बर्बाद करना शुरू किया है। जमानत पर छूटने के बाद नशा तस्कर सीना तानकर घूम रहे हैं। ऐसे नशेड़ियों को कुछ लोगों की शह मिली हुई है। उधर बेटी का शव आने पर पूरे गली में मातम छा गया। लोगों का कहना था कि अब बहन बेटियां सुरक्षित नहीं नहीं है। माता और पिता का रोते-रोते हाल बुरा हो गया था।