मुस्लिम लोगों ने पड़ोसी हिन्दु परिवार से कहा घर में घंटी और शंख बजाना बंद करें, वरना भुगतना होगा अंजाम, मामला पहुंचा थाना

ख़बर शेयर करें

जब मंस्जिद में कान फोडने की आवाज गूंजती है तब किसी हिन्दु ने नहीं कहा बंद करो ये कान-फोड़ लाउडस्पिकरों को , आज इनके इतने हौसले बढ़ गये कि ये अपने घर में पूजा करते वक्त शंख व घंटी बजाने में मुसलमान धमकी दे रहे है। पूजा ,इबारत करना इस देश में सभी धर्मो के लोगों को अधिकार है कि अपने धर्म का पालन करें ।

कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में हिंदूू परिवार को अपने घर में पूजा करने के लिए भी पड़ोसियों से टकराना पड़ रहा है। पड़ोसी उसे घंटी और शंख बजाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार पिछले 24 साल से इस इलाके में रह रहा है।

नई दिल्ली। कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र में हिंदूू परिवार को अपने घर में पूजा करने के लिए भी पड़ोसियों से टकराना पड़ रहा है। पड़ोसी उसे घंटी और शंख बजाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार 24 साल से इस इलाके में रह रहा है। पूजा से रोक लगाने पर पीड़ित परिवार ने कालिंदी कुंज थाने में शिकायत दी है, लेकिन अब तक एफआइआर दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, इस मामले में कई हिंदूू संगठन सामने आए हैं और पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाया है।

रौशन पाठक पत्नी शांति और दो बच्चों के साथ मदनपुर खादर एक्सटेंशन में पिछले दो दशक से रह रहे हैं। वह जीवनयापन के लिए रिक्शा चलाते हैं। उनके घर में भगवान का एक छोटा सा मंदिर है। उनकी बेटी ने बताया कि बीती 19 अक्टूबर को वह घर में पूजा कर रही थी। इस दौरान घर के सामने रहने वाला दानिश आया और पूजा करने का विरोध करने लगा। उसने कहा कि यह शंख और घंटी बजाना बंद कर दो इससे उसे नींद में परेशानी होती है। इसके बाद दानिश और उसके परिवार के अलावा मोहल्ले में रहने वाले कई मुस्लिम परिवार एकत्र हो गए और उन्हें पूजा कम करने तथा शंख आदि न बजाने के लिए धमकी देने लगे।

पीड़ित परिवार का कहना है कि वह पिछले 24 सालों से इस जगह पर रह रहे हैं। पहले उन्हें कोई समस्या नहीं होती थी, लेकिन जैसे-जैसे दूसरे समुदाय के लोगों की संख्या बढ़ती गई उन्हें पूजा के लिए टोका जाने लगा। पिछले तीन साल से उन्हें पूजा कम करने की सलाह दी जाती थी। 19 अक्टूबर को घर में घुसकर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
पांच दिन बाद भी नहीं दर्ज हुई एफआइआर
पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना के दिन भी पुलिस को जानकारी दी गई इसके बाद 23 अक्टूबर को कालिंदी कुंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। अभी तक पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की है। घटना की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों ने परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। मंगलवार को हिंदूू संगठनों ने पीड़ित के घर हनुमान चालीसा का पाठ किया।(सौजन्य जागरण दिल्ली)

You cannot copy content of this page