नैनीताल रोड गुलाब घाटी में फिर लगा लंबा जाम
हल्द्वानी हल्द्वानी। गुलाबघाटी के पास शनिवार दोपहर ब्रेक फेल होने पर पर्यटकों की कार ने दो वाहनों को टक्कर मार दी। दुर्घटना के चलते रानीबाग और भीमताल तिराहा पुल तक लंबा जाम लग गया। सीपीयू ने दुर्घटनाग्रस्त कार को रास्ते से हटाया लेकिन जाम में फंसे आम लोगों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने प्रत्येक सप्ताह की तरह शनिवार सुबह से रामपुर और बरेली रोड से आने वाले पर्यटकों के वाहनोें को पंचायतघर से कालाढूंगी रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया। कालाढूंगी रोड पर दोपहर के समय एक कार खाई में गिरने के बाद पुलिस ने वाहनों को रोककर यातायात को नियंत्रित करने की कोशिश की। खाई में गिरने के कारण कार में सवार मां और बेटी की मौत हो गईं। इस कारण पर्यटकों के वाहनों को अन्य मार्ग की तरफ मोड़ दिया गया।
इधर रानीबाग गुलाब घाटी के पास शाहजहांपुर के पर्यटकों की कार का ब्रेक फेल हो गया। कार ने रोड के किनारे खड़ी बुलेट और कार में टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि इसमें कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। इसके बाद काठगोदाम क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। भीमताल तिराहा पुल के दोनों ओर भी वाहनों की कतारें लग गईं।
सीपीयू ने तत्काल दुर्घटनाग्रस्त कार को हटाया लेकिन जाम काफी दूर तक लग गया था। फिर भी जाम में फंसे लोगों को तेज धूप में परेशानी उठानी पड़ी। पर्यटकों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा था। इसके बाद पुलिस ने नरीमन तिराहे से वाहनों को कालाढूंगी ओर मोड़ दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य किया। शाम होने पर फिर पर्यटकों के वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण जाम लग गया। पुलिस ने भीमताल तिराहे पर वाहनों को डायवर्ट किया लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिल रही थी।