पड़ोसी देश नेपाल के बाजार में टमाटर बाजार में 60 रुपये किलो मिल रहा है,भारत 150 रू,घरों में किचन से टमाटर गायब हो गया
हल्द्वानी । महंगाई के कारण घरों में किचन से टमाटर गायब हो गया है। 20 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर इन दिनों 140 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं पड़ोसी देश नेपाल के बाजार में टमाटर सस्ता है। वहां के बाजार में टमाटर 60 रुपये किलो तक मिल रहा है। इस कारण नेपाल घूमने जा रहे कई लोग नेपाल के बाजार से विदेशी सामान के साथ ही टमाटर भी खरीद कर ला रहे हैं।
बाजार में अचानक उछाल से सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं लेकिन टमाटर के भाव ने सबको हैरान कर रखा है। जायका बढ़ाने वाला टमाटर इन दिनों 150 रुपये किलो तक बिक रहा है। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक आगे से आपूर्ति नहीं होने के कारण टमाटर इतना महंगा हुआ है।
इधर दूसरी तरफ नेपाल के सीमांत बाजारों में टमाटर आधे से भी कम दाम में बिक रहा है। सीमा पार के सूत्रों के मुताबिक नेपाल के महेंद्रनगर की सब्जी मंडी में टमाटर के भाव 60 रुपये किलो हैं। थोक में इससे भी कम दाम में टमाटर बिक रहा है। सूत्रों के मुताबिक नेपाल घूमने आ रहे कई भारतीय इन दिनों अन्य सामान की खरीददारी के साथ ही टमाटर भी खरीदकर ले जा रहे हैं।
अदरक और शिमला मिर्च ने किया बेहाल
टमाटर के अलावा शिमला मिर्च के भाव आसमान पर हैं। शिमला मिर्च 140 रुपये बिक रही है। अदरक कम होकर दो सौ रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। इसी तरह लहसुन 140, गाजर 80, फूलगोभी 60 और करेला 40 प्रति किलो बिक रहा है।
सब्जी विक्रेता फारूख और बिजेंद्र कुमार ने बताया कि सब्जियों के दाम बढ़े होने से उनका कारोबार प्रभावित हुआ है। थोक विक्रेता जाकिर खान ने बताया कि बुधवार को मंडी में ही टमाटर तीन हजार रुपये प्रति क्रेट बिके हैं।
उन्होंने बताया कि पेटी में 17 किलो टमाटर होते है जिसमें करीब तीन किलो क्रेट का ही वजन होता है। करीब ढाई से तीन किलो टमाटर खराब निकलते हैं। ऐसे में ग्राहक को भी टमाटर महंगे दाम पर ही मिल रहा है।