बगैर सत्यापन के पशु खरीदने के बहाने गांवों में पहुंच रहे हैं बाहरी लोग

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर । जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों का आवागमन होने से ग्रामीणों में दहशत है कि बाहरी लोग आखिर किस अंजाम को लेकर घम रहे है। पुलिस प्रशासन इस बात को लेकर अनभिज्ञ है।
यहां लोगों का कहना है कि इन दिनों पशु तस्करी का गिरोह सक्रिय है। बाहरी क्षेत्र से आए लोग स्थानीय गरीब युवकों से संपर्क साधकर उनके बहाने गांव में घुस रहे हैं तथा रात को पशु खरीद कर पशु वध के लिए ले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से बाहर से आ रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
लाहौर घाटी क्षेत्र के पन्द्रहपाली ,हड़वाड़ गौरीउडियार ,व जाख गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कोविड कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद गांव के युवक अपने काम पर चले गए हैं। बताया कि बाहर से आ रहे ये लोग दिन में गांवों में कुछ स्थानीय युवकों को साथ लेकर घूमते हैं तथा रात में पशु तस्करी में लिप्त रहते हैं। बताया कि इनके द्वारा देर रात या तड़के सुबह वाहनों से पशुओं की तस्करी की जा रही है। उन्होंने पुलिस से रात्रि में बाहरी क्षेत्र से पिकअप या अन्य वाहनों से गांव में प्रवेश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही बाजारों में चेकिंग चलाए जाने की मांग की है।

You cannot copy content of this page