स्टोन क्रेशर मालिक ने महिला से किया दुष्कर्म
रामनगर (नैनीताल)। एक महिला ने स्टोन क्रशर मालिक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने स्टोन क्रशर मालिक पर दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वह दिसंबर 2020 से क्षेत्र स्थित एक स्टोन क्रशर में कार्य कर रही है। रोज की भांति रविवार सुबह आठ बजे स्टोन क्रशर पर काम करने पहुंची। सुबह नौ बजे स्टोन क्रशर मालिक चरनजीत ने किसी युवक को भेजा और स्टोन क्रशर के पास ही अपने मकान में बुलाया। वहां चरनजीत ने उससे बर्तन धोने, झाडू लगाने और कपड़े धोने के लिए कहा। महिला ने बताया कि काम खत्म कर जब सुबह 11:30 बजे वह जाने लगी तो चरनजीत ने उसके साथ दुष्कर्म किया और यह बात किसी को भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। वह किसी तरह अपने घर पहुंची और मामले की जानकारी परिजनों को दी। पीड़ित महिला को लेकर दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका मधु ग्वाल, प्रखंड संयोजिका काजल सागर, दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ता अनु सागर, राधा सागर, शीतल ग्वाल कोतवाली पहुंची। कोतवाली में महिला ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। देखना यह है कि पुलिस कितनी निष्पक्ष होकर जांघ करती है । क्या पीड़ित महिला को न्याय मिल पायेगा यह देखने वाली बात है ।