सीएम धामी का पैतृक गांव सड़क,शिक्षा व स्वास्थ के लिए तरस रहा है
पिथौरागढ़ । सीएम के पैतृक गांव टुंडी को आज भी सड़क और शिक्षकों का इंतजार है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में सीएम से मुलाकात के दौरान उन्होंने सड़क और शिक्षक देने की बात कही थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीण दो से ढाई किमी पैदल चलने को मजबूर हैं।
कनालीछीना विकासखंड बारमौ ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान पूरन सिंह बिष्ट का कहना है कि आजादी के इतने समय बाद भी टुंडी, मैपू और मुवाड़ी के लिए सड़क नहीं बन पाई है। सड़क निर्माण की मांग को लेकर 10 अगस्त को शिष्टमंडल ने सीएम से मुलाकात की थी तो सीएम ने सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था। तीन माह बाद भी सड़क नहीं बन पाई है। सीएम के पैतृक गांव में शिक्षा व्यवस्था भी बदहाल है। वर्ष 2011 में राजकीय माध्यमिक विद्यालय का शुभारंभ हुआ। तब से यहां सिर्फ दो ही शिक्षक कार्यरत हैं। प्रधानाचार्य का पद भी खाली है।