बाहर से आने वालों की जांच घाट के पास हो: आर0 एस0 रावत

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ । बाहरी प्रदेश से आने वाले प्रवासियों ने पहाड़ के लोगों को संकट में डाल दिया है जिला प्रशासन बेपरवाह बनी हुई कुछ ही लोगों का टेस्ट हो रहा नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने प्रशासन से बाहर से आने वालों की कोविड जांच ऐंचोली के स्थान पर घाट में किए जाने की मांग की है।

उन्होंने कहा है कि घाट के पास जांच होने पर ही बाहर से आने वाले सभी लोगों की जांच संभव है। ऐंचोली में यह सब संभव नहीं हो पा रहा है। कहा कि ऐंचोली में एक तरफ जांच होती है दूसरी तरफ पीछे से आने वाले वाहन बिना रु के ही निकल जाते हैं। कई लोग इस स्थान पर पैदल चल कर आगे आते हैं फिर वाहन पर सवार होकर नगर में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा घाट में पुल के पास जांच होने पर इस तरह की स्थिति नहीं बनेगी और सभी की जांच संभव होगी। घाट पुल के पास जांच होने पर बाहर से आने वाला कहां से आ रहा है इसका भी पता चलेगा। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की दृष्टिगत अविलंब घाट में कोविड जांच कराने की मांग की है। ऐसा नहीं करेगी प्रशासन तो पूरे पहाड़ के गांव महामारी के चपेट में आ जायेगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।

You cannot copy content of this page