मुनस्यारी तहसील के लोगों को आजतक नहीं मिला स्थाई एसडीएम

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ । अति संवेदनशील आपदा प्रभावित क्षेत्र मुनस्यारी के लोगों ने स्थाई एसडीएम की तैनाती की मांग की है और सीएम को ज्ञापन भेजा।
आपको बता दें कि गंगोलीहाट के एसडीएम को यहां का चार्ज देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया गया जो प्रभावितों की अनदेखी है।
शनिवार को एबीवीपी के गणेश नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने तहसीलदार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा पिछले आठ माह से मुनस्यारी तहसील में एसडीएम की स्थाई तैनाती नहीं हुई है। दूसरी तहसील के एसडीएम को यहां का चार्ज दिया गया है। इन हालातों में उनके लिए दो तहसील के लोगों की परेशानी को शीघ्र हल करना मुश्किल हो जाता है। कहा आपदा की दृष्टि से संवदेनशील मुनस्यारी तहसील में आपदाकाल में स्थाई एसडीएम की तैनाती बेहद जरूरी है, ताकि प्रभावितों को शीघ्र राहत मिल सके। कहा यहां स्थाई एसडीएम की नियुक्ति न होना सीमांत की अनदेखी है। ज्ञापन देने वालों में हर्षित पंत, जतिन धर्मसक्तू, हिमांशु रावत, रोहित बृजवाल सहित कई लोग शामिल रहे।

You cannot copy content of this page