जनता दरवार में काम न करने वाले अधिकारियों को लगाई फटकार ,कहा जनता की शिकयतों को प्राथमिकता
ैहल्द्वानी। इस बार जनता दरबार में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों पर जमकर फटकार लगाई । तहसील स्तर के अधिकारियों से कहा कि तुम्हारा सिस्टम ही खराब है।
जनता दरबार में पहुंचे हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति ने फरियाद सुनाई कि उनकी जमीन अब नगर निगम में आ गई है इसलिए इसका वर्ग-4 भूमि विनियमितिकरण नहीं हो पाया है। तहसील में पैसा जमा करने गया था लेकिन पटवारी ने उसे डीएम कैंप कार्यालय में यह पूछने के लिए भेजा है कि 20 दिन में नियमितिकरण हो पाएगा या नहीं। इस पर एडीएम ने पटवारी को फोन कर फटकार लगाई। इसके बाद वहां बैठे अधिकारियों से कहा कि तुम्हारा सिस्टम ही खराब है।
इसी तरह से दो ठेकेदारों ने कहा कि मौखिक आदेशों पर कोविड के बने सीसीसी सेंटर में आरओ आदि का काम किया। डेढ़ साल से उनका करीब पांच लाख रुपये का भुगतान नहीं हुआ है। इस पर डीएम का गुस्सा बढ़ गया । उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान हुए सभी कामों का बिल दो दिन में मांगिए और इनके भुगतान के लिए तुरंत फाइल शासन को भेजी जाए। जनता दरबार में मात्र 21 शिकायतें आईं।
डीएम धीराज गर्ब्याल ने अतिक्रमण और सड़कों के गड्ढों पर नाराजगी व्यक्त की। नगर आयुक्त को गड्ढे भरने और अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त से दिवाली अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के निर्देश दिए। उधर, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की सड़कों के गड्ढे भरने के लिए शासन से 45 लाख रुपये मांगा गया था। लेकिन शासन ने बजट ही उपलब्ध नहीं कराया है।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि गैस पाइप लाइन बिछा रही कंपनी सड़कों बेतरतीब खोद दे रही है। साथ ही गड्ढे भी बहुत देरी से भर रही है इसलिए नगर निगम अब 200 मीटर सड़क खोदने की अनुमति देगा। जब कंपनी इस सड़क को सही कर देगी। उसके बाद फिर 200 मीटर की अनुमति दी जाएगी।