पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर यूकेडी का प्रदर्शन ,कहा प्रदेश सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगी है

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल ने सोमवार को बागेश्वर और द्वाराहाट में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की।

बागेश्वर में यूकेडी के जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार अब भ्रष्टाचार में डूबी हुई है के अधीन प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए बनाए गए यूकेएसएसएससी की वजह से सरकार सवालों में है। प्रदेश की जनता इस प्रकरण के बाद खुद को अपमानित और ठगा हुआ महसूस कर रही है।

प्रदेश सरकार की एसआईटी या अन्य जांच एजेंसियों के माध्यम से होने वाली जांच पर लोगों को भरोसा नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए और जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। वहां पर विनोद जोशी, कैलाश सिंह, खीम सिंह, पूरन सिंह, दान सिंह आदि मौजूद रहे।
इधर, द्वाराहाट में पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी के नेतृत्व में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया कहा कि भ्रष्टाचार रोकने में सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई। वहां पर ब्लॉक अध्यक्ष लाल सिंह बिष्ट, राज्य आंदोलनकारी कैलाश फुलारा, भुवन चौधरी, नीरू आर्या, नरेंद्र अधिकारी, महेंद्र सिंह रौतेला, ध्यान सिंह रावत, हिम्मत सिंह आदि थे।

You cannot copy content of this page