उत्तराखंड में पेपर लीक पर बवाल: विधायक और कोतवाल में नोकझोंक, पुतला फूंकने से नहीं रोक पाई पुलिस

देहरादून पेपर लीक मामले में पुतला दहन करने से रोकने पर कांग्रेसी और कोतवाल आमने-सामने आ गए। बुद्धपार्क में दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस हुई। बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ प्रदेश सरकार और यूकेएसएसएससी का पुतला फूंककर इस्तीफे की मांग की। इस दाैरान पुलिस ने पुतला छीनने की कोशिश की तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने आत्मदाह की चेतावनी दे डाली। कहा कि पुतला छीना तो सभी कार्यकर्ता खुद को आग लगा देंगे।
पिछले दिनों यूकेएसएसएससी का पेपर लीक होने से गुस्साए कांग्रेसी मंगलवार सुबह विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में बुद्धपार्क में एकत्र हुए। वे तय कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश सरकार ओर यूकेएसएसएससी का पुतला फूंकने की तैयारी कर ही रहे थे कि कोतवाल राजेश यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। कोतवाल ने कांग्रेस नेताओं से पुतले के बाबत जानकारी ली। इस पर पता चला कि प्रदेश सरकार और यूकेएसएसएससी का पुतला फूंका जा रहा है।