राष्ट्रपति चुनाव जीतना चाहती है BJP, इन नेताओं के भरोसे

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली । राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने की कोशिश में भाजपा की नजर गैर-कांग्रेसी विपक्षी दलों के समर्थन पर टिकी हुई है. आगामी राष्ट्रपति चुनाव यह दिखाएगा कि विपक्षी एकता कितनी मजबूत है और 2024 के आम चुनावों से पहले कैसे एक गठबंधन बनाया जा सकता है

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए लगभग 10.86 लाख वोटों के एक निर्वाचक मंडल में, NDA में भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगी उम्मीदवार की जीत के लिए जरूरी आधे वोटों से थोड़ा पीछे हैं. ऐसे में आसानी से आधा बहुमत पाने के लिए, भाजपा नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (BJD) और जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) पर निर्भर है.

इन दलों को मिलाकर राह में होगी आसानी 

गौरतलब है कि YSRCP के पास 40,000 से ज्यादा वोट हैं जबकि BJD के पास 30,000 से ज्यादा वोट हैं. BJD या YSRCP के समर्थन से, भाजपा उम्मीदवार आराम से चुनाव जीत सकते हैं, लेकिन भगवा खेमा अन्य छोटे और गैर-कांग्रेसी विपक्षी दलों के समर्थन से अपने वोट बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.

You cannot copy content of this page