फलों की महारानी! 1000 रुपये का एक आम, नाम है नूरजहां

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली । इस खास आम को आप फलों की महारानी कह सकते हैं, क्योंकि इसका नाम नूरजहां है इस वैराइटी के एक आम की कीमत 1000 रू0 है आम को वैसे तो फलों का राजा कहते हैं, लेकिन फलों की महारानी कौन है? मध्य प्रदेश के कट्ठीवाड़ा इलाके में होने वाले एक खास आम को आप फलों की महारानी कह सकते है। क्योकि इसका नाम नूरजहां है। इस वेराइटी के आम की कीमत 1000 रूपये तक होती है।इस आम की पैदावार मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा इलाके में ही होती है, जो गुजरात से सटे इलाके में है. यह इंदौर से करीब 250 किलोमीटर दूर है ।
कितना है वजन
उन्होंने बताया कि इसके लिए मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ आम प्रेमियों ने बुकिंग कराई है. उन्होंने बताया कि इस बार एक नूरजहां आम का वजन 2 किलो से 3.5 किलो0 तक है। कुछ स्थानीय उत्पादकों का दावा है कि कई बार नूरजहां आम एक-एक फुट तक लंबा होता है. गौरतलब है कि नूरजहां के पौधे में जनवरी-फरवरी में बौर लग जाती है और जून की शुरुआत में आम पककर तैयार हो जाता है ।(सौजन्य आजतक)

You cannot copy content of this page