कपकोट विकास खंड में जन संवाद कार्यक्रम में मूलभूत सुविधाओं पर उठे सवाल

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर/कपकोट। विकास खंड कार्यालय में लगे जन संवाद कार्यक्रम में मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, सड़क व चिकित्सा की समस्याएं छाई रहीं। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि पूरा कपकोट विकास खंड मूलभूत सुविधाओं से वंचित है कोई जनप्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं करते है।

ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। संबंधित विभागों को जल्द समस्याओं का निदान करने को कहा।
जनसंवाद कार्यक्रम में खस्ताहाल सड़कों को लेकर सवाल उठें आखिर विभाग कर क्या रहा है जो बजट आता है कहां -कहां बंट जाता है। लोगों ने कहा तिक पैदल चलता दूभर हो गया है।

पीएमजीएसवाई ने अभी तक ग्रामीणों की जमीन मार्ग कटान कटी उसका मुआवजा नही मिला इस पर पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। कपकोट गांव की महिलाओं ने पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग की। फरसाली और झोपड़ा के ग्रामीणों ने झूलते तारों की समस्या रखी। प्रमुख दानू ने कार्यक्रम में मौजूद संबंधित विभागों से सभी समस्याओं का संज्ञान लेकर जल्द निदान करने को कहा। उन्होंने डीएम से फोन पर बात की और क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान काटी गई भूमि का प्रभावितों को मुआवजा दिलाने की मांग की। कार्यक्रम में बीडीओ गंगा गिरी गोस्वामी, एई सुरेश जोशी, राजू दानू लक्ष्मण कपकोटी, हरीश दानू, आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page