सरकार के जवाबों के बीच राहुल गांधी का सियासी हमला, दावों पर उठाए सवाल

ख़बर शेयर करें

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ लोग कोरोना के कोहराम का सामना कर रहे हैं तो सरकार दूसरी तरफ अपनी इमेज निखार रही है।

नई दिल्ली । कोरोना महामारी की दूसरी लहर में केंद्र सरकार की तैयारियों की जमकर आलोचना हो रही है। विपक्ष की झोली में इस समय मुद्दों की कमी नहीं है। विपक्ष इस बात पर हमलावर है कि जिस समय देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया उस समय मोदी सरकार सिर्फ सिर्फ और अपने शान में कसीदे पढ़ रही थी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ महँगाई, कोरोना वैक्सीन। ये कैसे अच्छे दिन! उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बड़ी बड़ी बातें तो की जा सकती हैं। लेकिन सरकार में रहने के बाद फैसलों पर अमल भी करना पड़ता है। आज क्या हो रहा है कोरोना की वजह से आम लोग परेशान है, लेकिन सरकार अपनी राग गा रही है। दावों और हकीकत में जमीन आसमान का अंतर
राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप देश के अलग अलग राज्यों में वैक्सीनेशन को देखें तो क्या हो रहा है। लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर से वापस लौटना पड़ रहा है। केंद्र सरकार टीकाकरण के मुद्दे पर बड़ी बड़ी बात कर रही है। अभी 45 प्लस लोगों के लिए टीके की दिक्कत है लेकिन सरकार ने वाहवाही बटोरने के लिए 18 प्लस के लिए ऐलान कर दिया। अगर आप जमीनी हकीकत को देखें तो तो सच किसी से छिपी नहीं है। ये बात अलग है कि नीति आयोग की तरफ से विपक्ष के आरोपों का क्रमवार जवाब दिया गया है।

You cannot copy content of this page