रिकार्ड तोड़ सकती हैं पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें, नवंबर में 105 रुपये लीटर बिका था पेट्रोल
हल्द्वानी । आठ मार्च को पेट्रोल का दाम 93.27 रुपये प्रति लीटर हैं। डीजल 86.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पर्वतीय पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के ए वीरेंद्र सिंह चड्ढा बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के बाद मूल्य बढ़ सकते हैं।
चुनावी समर बीत चुका है। अब नतीजों का इंतजार है। ऐसे में एक आशंका भी प्रबल हो गई है कि सरकारें डीजल व पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। जानकारों की मानें तो डीजल, पेट्रोल की कीमतों में 12 से 15 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा होता है तो पुराने सभी रिकार्ड पीछे झूट सकते हैं। ऐसे में आम आदमी पर इसका असर दिखना लाजिमी की है।
वर्तमान में ये हैं डीजल, पेट्रोल के दाम
कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में आठ मार्च को पेट्रोल का दाम 93.27 रुपये प्रति लीटर हैं। डीजल 86.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। छह नवंबर, 2021 से डीजल व पेट्रोल की कीमत नहीं बढ़ी हैं। यानी चुनावी समर में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम स्थिर बने रहे। पांच नवंबर को पेट्रोल 98.64 रुपये व डीजल 86.83 रुपये प्रति लीटर बिका था।