जो गलती कांग्रेस ने वर्ष 2017 में की वही फिर दोहराई गई है ,जिन प्रत्याशियों पर जनता का भरोसा था उन्हें टिकट से वंचित किया
गंगोलीहाट , लांलकुआ , कालाढूंगी , बागेश्वर ,रूद्रपुर ,काशीपुर व बाजपुर विधान सभा कांग्रेस के लिए सीट निकालना मुश्किल हो जायेगा ,खुद हरीश रावत अपनी सीट बचाने में कामयाब हो पायेगें यह तो चुनाव के बाद ही देखा जा सकता है।
कांग्रेस की दूसरी सूची में मैदान में उतारे गए 11 उम्मीदवारों में से दस सीटों पर नए चेहरे
देहरादून । विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की दूसरी सूची में 11 में से दस नए चेहरे मैदान में उतारे गए हैं। देहरादून की कैंट सीट पर एक मात्र चेहरे सूर्यकांत धस्माना को रिपीट किया गया है। इस तरह से अब तक कुल 64 उम्मीदवारों में से 30 सीटों पर पार्टी नए उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है। वहीं दूसरी सूची में तीन महिलाओं को स्थान दिया गया है। इस तरह से पार्टी अब तक कुछ छह महिलाओं को चुनावी समर में उतार चुकी है।
सोमवार को जारी कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची की बात करें तो वर्ष 2017 के चुनाव में पार्टी ने अब तक 30 नए चेहरों पर भरोसा किया है। दूसरी सूची में 11 में से 10 नए चेहरे हैं। इनमें डोईवाला सीट पर मोहित उनियाल शर्मा को मौका दिया गया है, जबकि इस सीट पर पिछली बार हीरा सिंह बिष्ट ने चुनाव लड़ा था। इस बार बिष्ट को रायपुर भेजा गया है। देहरादून कैंट पर सूर्यकांत धस्माना को रिपीट किया गया है। वहीं ऋषिकेश सीट पर जयेंद्र रमोला टिकट झटकने में कामयाब रहे हैं। पिछली बार पार्टी ने युवा चेहरे राजपाल खरोला पर दांव लगाया था। वहीं ज्वालापुर की बात करें तो इस सीट पर मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे एसपी सिंह इंजीनियर को पार्टी ने जोर का झटका धीरे से देते हुए बरखा रानी को मौका दिया है। जबकि झबरेड़ा सीट पर राजपाल की जगह वीरेंद्र जाती को मैदान में उतारा गया है।
इसी तरह से खानपुर पर चौ. यशवीर को पछाड़ते हुए सुभाष चौधरी टिकट पाने में कामयाब रहे हैं। लक्सर सीट पर पिछली बार पार्टी ने वरिष्ठ नेता तस्लीम अहमद को मौका दिया था, जबकि इस बार बाजी अंतरिक्ष सैनी के हाथ लगी है। वहीं कुमाऊं की रामनगर सीट पर पिछली बार के प्रत्याशी रहे रणजीत रावत को बड़ी पटखनी देते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत टिकट झटकने में कामयाब रहे हैं। इस सीट पर दोनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर थी।
माना जा रहा था कि पार्टी की दूसरी सूची इसी सीट के कारण अटकी हुई थी। वहीं लालकुआं में वरिष्ठ नेता हरीश चंद्र दुर्गापाल को बदलते हुए पार्टी ने इस बार संध्या डालाकोटी पर भरोसा जताया है। वहीं कालाढूंगी सीट पर पार्टी ने पिछली बार प्रकाश जोशी को मैदान में उतारा था, जबकि इस बार डॉ. महेंद्र पाल को मैदान में उतारा गया है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के करीबी प्रकाश जोशी ने इस बार खुद चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई थी। वहीं पौड़ी जिले की लैंसडौन सीट पर पार्टी ने आखिरकार पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं रावत का टिकट फाइनल कर दिया हैं। पिछली बार इस सीट पर टीपीएस रावत ने किस्मत आजमाई थी।
पार्टी की दूसरी सूची में भी तीन महिलाओं को टिकट दिया गया है। जबकि पहली सूची में भी तीन महिलाओं के नाम बाहर आए थे। इस तरह से पार्टी अभी तक 64 प्रत्याशियों की सूची में छह महिलाओं को टिकट दे चुकी है। इस बार पार्टी ने ज्वालापुर से बरखा रानी, लालकुआं से संध्या डालाकोटी तो लैंसडौन से अनुकृति गुसाईं को मैदान में उतारा है। जबकि पहली सूची में मसूरी से गोदावरी थापली, भगवानपुर से ममता राकेश और रुद्रपुर से मीना शर्मा को मैदान में उतारा जा चुका है।
कुमाऊं की सल्ट सीट से रणजीत रावत को मैदान में उतारे जाने को लेकर मनाया जा रहा है। लेकिन इसके लिए अभी तक उन्होंने हामी नहीं भरी है। वहीं हरिद्वार ग्रामीण की सीट पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत के खाते में जा सकती है। रुड़की को लेकर संशय बरकरार है। यहां पार्टी मनोहर लाल शर्मा पर दांव खेल सकती है।