बाजार में बिकने वाला सैनिटाइजर मानकों के अनुसार कारगर नहीं ,नमूने फेल हुए

ख़बर शेयर करें

देहरादून। कोरोना महामारी की रोकथाम में सबसे कारगर हथियार माने जा रहे सैनिटाइजर पर सोसायटी आफ पाल्युशन एंड इनवायरमेंटल कंजर्वेशन साइंटिस्ट (स्पेक्स) ने सवाल उठाए हैं। स्पेक्स के अनुसार, बाजार में मौजूद करीब 56 फीसद सैनिटाइजर मानकों के अनुसार नहीं हैं। अधिकतर में एल्कोहल की मात्रा मानक से कम है। जबकि, कोरोना वायरस को मारने के लिए सैनिटाइजर में 70 फीसद एल्कोहल होना जरूरी है कोरोना वायरस को मारने के लिए सैनिटाइजर में 70 फीसद एल्कोहल होना जरूरी है।
स्पेक्स के सचिव बृजमोहन शर्मा ने बताया कि मई-जून में उत्तराखंड के सभी जिलों में सैनिटाइजर टेस्टिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 1050 नमूने एकत्र किए गए। जिसमें 578 नमूनों में एल्कोहल की मात्रा मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई। कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए केंद्र सरकार व अन्य स्वास्थ्य संगठनों ने दिन में बार-बार एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करने की सलाह दी है। ऐसे में बाजार में इसकी मांग बढ़ गई और कुछ कंपनियों ने इसमें मानकों की अनदेखी की। प्रदेशभर में लिए गए नमूनों में एल्कोहल फीसद के साथ हाइड्रोजन पराक्साइड, मेथेनाल और रंगों की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया। यह परीक्षण केंद्र सरकार की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रयोगशाला में किए गए। कई कंपनियों के सैनिटाइजर में एल्कोहल सिर्फ पांच फीसद तक पाया गया। कई कंपनियों के सैनिटाइजर में एल्कोहल सिर्फ पांच फीसद तक पाया गया।मेथनाल बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
-हाइड्रोजन पराक्साइड की मात्रा 0.5 परसेंट से ज्यादा पाई गई।
किस जिले में कितने नमूने फेल
अल्मोड़ा जिले में 56 फीसद, बागेश्वर में 48 फीसद, चंपावत में 64 फीसद, पिथौरागढ़ में 49 फीसद, ऊधमसिंह नगर में 56 फीसद, हरिद्वार में 52 फीसद, देहरादून में 48 फीसद, पौड़ी में 54 फीसद, टिहरी में 58 फीसद, रुद्रप्रयाग में 60 फीसद, चमोली में 64 फीसद, उत्तरकाशी में 52 फीसद, नैनीताल में 56 फीसद सैंपल में एल्कोहल मानकों के अनुरूप नहीं था।

You cannot copy content of this page