संचार और सड़क की मांग को सातवें दिन भी अनशन पर डटे रहे ग्रामीण, कोई सुध लेने वाला नहीं

ख़बर शेयर करें

कपकोट (बागेश्वर)। संचार और सड़क की मांग के लिए दुलम गांव के भुल्यूड़ा तोक में सातवें दिन भी अनशन जारी रहा। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक शासन और प्रशासन हमें सड़क और संचार से न जोड़ेगा तब तक हम आंदोलन न छोड़ेंगे। उन्होंने समस्याओं का हल नहीं होने पर 30 को पिंडारी मार्ग पर चक्काजाम की चेतावनी दी।

ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर आना पड़ता है जरूरी सूचना देने व अपनों से बात करने के लिए ,जब आंनलाइन बच्चों को पढ़ा रहे थे तब भी बच्चों को दो किलोमीटर दूर आना पड़ता था
आपको बता दें कि दुलम गांव में वर्ष 2018 से लगा मोबाइल टावर शोपीस बना है। गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं आने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को समस्या बताने पर भी हल नहीं निकला, जिससे आक्रोशित ग्रामीण 20 अक्तूबर से आंदोलन पर हैं। ग्रामीणों ने संचार सेवा जल्द शुरू करने के साथ दुलम-ठांगधार मोटर मार्ग के निर्माण की मांग भी उठाई है। इधर, मंगलवार को क्रमिक अनशन में विक्रम सिंह कोरंगा, विशन सिंह कोरंगा, दीपक सिंह कोरंगा और लक्ष्मण सिंह कोरंगा बैठे।

You cannot copy content of this page