सिडकुल कर्मी ने फंदे में लटककर अपनी जान दी
यू0एस0 नगर । सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करने वाला व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर शव फंदे से उतारा। पुलिस के अनुसार सिडकुल कर्मी ने आत्महत्या की है। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मूल रुप से ग्राम दियारी थाना सोमेश्वर अल्मोड़ा निवासी नरेंद्र सिंह कैड़ा (40) आवास विकास क्षेत्र में किराए पर रहता था। वह सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था। उसकी पत्नी मंजू कैड़ा और बच्चे गांव में रहते हैं। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि नरेन्द्र कुछ दिनों से मानसिक तनाव में देखा गया वह शनिवार की सुबह नरेंद्र फैक्ट्री में रात की ड्यूटी करने के बाद कमरे पर आया था।
देर शाम तक नरेंद्र का कमरा बंद रहने पर भवन में रहने वाले अन्य किरायदारों ने आवाज लगाई, लेकिन नरेंद्र ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद उन्होंने रोशनदान से झांककर देखा तो नरेंद्र फंदे पर लटका नजर आया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिसकर्मियों ने कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला और नरेंद्र को फंदे से उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद पहुंचे परिजन शव को लेकर गांव लौट गए।