मिलने लगे चौथी लहर के संकेत, चीन में कहर बनकर टूटा Omicron BA.2, जानिए इसके 10 लक्षण

ख़बर शेयर करें

चीन में कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों के बाद पहली बार 5200 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। कोरोना को हल्के में लेने वालों को अब यह समझ लेना चाहिए कि इसका खतरा अभी टला नहीं है

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने चीन में एक बार फिर तबाही मचानी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चीन में कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों के बाद पहली बार 5200 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। कोरोना को हल्के में लेने वालों को अब यह समझ लेना चाहिए कि इसका खतरा अभी टला नहीं है। चीन में हाहाकार मचाने वाला कोई और नहीं बल्कि ओमीक्रोन का सबवेरिएंट ओमीक्रोन बीए.2 (Omicron BA.2) है, जिसे स्टील्थ ओमीक्रोन (Stealth Omicron) के नाम से भी जाना जाता है।

बताया जा रहा है कि नए मामलों की संख्या बढ़ते देख कई शहरों में फिर से कोविड लॉकडाउन (Covid Lockdown) लगा दिया गया है। अगर देखा जाए, तो मरीजों का यह आंकड़ा इतना बड़ा नहीं है लेकिन इसे गंभीर इसलिए माना जा रहा है क्योंकि देश के कई शहरों में पिछले दो सालों से एक मामला भी देखने को नहीं मिलता था यानी यहां ‘Zero Covid’ रणनीति के जरिए मामलों को कंट्रोल रखा जा रहा था। चलिए जानते हैं चीन में तबाही लाने वाले कोरोना वायरस के इस वेरिएंट के बारे में।

You cannot copy content of this page