बहन को ससुराल छोड़ने गए फौजी पर ससुरालियों ने तलवार से किया हमला
देहरादून । बहन को ससुराल छोड़ने गये फौजी पर उसकी बहन के देवर, सास व ससुर ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। तलवार का वार रोकने पर फौजी के हाथ, गर्दन और गाल कट गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दहला निवासी सतपाल सिंह पुत्र गुरमीत सिंह ने बताया कि वह सेना में सिपाही के पद पर कार्यरत है। अवकाश पर घर आया हुआ है। बकुलविंदर कौर पत्नी लखविंदर सिंह बधैया उससे मिलने मायके दहला गांव आयी थी। शाम होने पर बहन को छोड़ने उसके ससुराल बधैया गया। आरोप है कि शाम करीब छह बजे बहन की सास मंजीत कौर पत्नी निरवैर सिंह बधैया गाली-गलौज करने लगी। उसने बहन के ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया। इस बीच बहन का देवर रिकूं सिंह ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। जब तलवार को हाथ से रोकने का प्रयास किया तो गर्दन, मुंह में गंभीर चोटे लगी। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसियों ने उसे बीच-बचाव कर बमुश्किल बचाया। आरोपी उसे जान से मारने की धमकिया दे रहे थे। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि सतपाल की तहरीर पर रिकूं, निरवैर सिंह और मंजीत कौर के खिलाफ धारा 307, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।