बाजार में चोरी हुआ पर्स, मित्र पुलिस ने महिला को यहां से वहां दौड़ाया ,महिला ने मित्र पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप, लुटेरो से मिली है
हल्द्वानी-काठगोदाम। बेटी के साथ बाजार गई एक महिला के बैग से आठ हजार रुपये से भरा पर्स चोरी हो गया। महिला शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची। जहां से उसे मंगलपड़ाव चौकी भेज दिया गया। मंगलपड़ाव पहुंची तो वहां से उसे दोबारा कोतवाली भेज दिया गया।
कलावती कॉलोनी निवासी रेनू गुरुरानी मंगलपड़ाव चौकी क्षेत्र की एक दुकान से सामान खरीदा। पैसे देने के लिए उन्होंने बैग में हाथ डाला तो बैग की चेन खुली थी और उससे रखा पर्स भी गायब था। रेनू के मुताबिक पर्स में आठ हजार रुपये थे। शिकायत लेकर वह सीधा कोतवाली पहुंची। यहां से उन्हें मंगलपड़ाव चौकी भेज दिया।
वह मंगलपड़ाव चौकी पहुंची तो घटनास्थल कोतवाली हल्द्वानी का बताकर उन्हें फिर से कोतवाली भेज दिया गया। रेनू गुरुरानी ने पुलिस कर्मियों से कहा कि वह बाजार क्षेत्र के सीसीटीवी दिखा दें। कालू सिद्ध मंदिर के आसपास बाजार क्षेत्र में ही उसका पर्स चोरी हुआ है। उधर कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच शुरू कर दी है।