इंटर में फेल होने पर छात्रा ने खाया जहर, मौत

ख़बर शेयर करें

जसपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
गांव जटपुरा महावतपुर थाना रहेड़ बिजनौर (यूपी) निवासी काजल पुत्री ओम कुमार ने यूपी बोर्ड में इंटरमीडिएट की छात्रा थी। 25 अप्रैल को आए बोर्ड परीक्षा के परिणाम में वह फेल हो गई। इस पर मंगलवार रात उसने जहरीले पदार्थ खाल लिया। परिजनों ने बेहोशी की हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी काजल के अनुसार उसके सभी पेपर अच्छे गए थे। 25 अप्रैल को परीक्षा परिणाम देखने पर उसे फेल होने की जानकारी हुई तो वह मानसिक रूप से परेशान होकर रोने लगी। परिजनों ने उसे काफी समझाया। लेकिन बेटी फेल होने दिल लगा बैठी थी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। फार्मासिस्ट एनबी तिवारी ने बताया छात्रा की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है।

You cannot copy content of this page