छात्रों ने फूंका रक्षा मंत्री का पुतला फूंका , कहा भाजपा की उलटी गिनती शुरू
रामनगर (नैनीताल)। हल्द्वानी में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में रामनगर में एनएसयूआई के छात्रों ने रक्षा मंत्री का पुतला फूंका। अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी की। इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी तहसील में पहुंचकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने लखनपुर चुंगी पर अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार को हल्द्वानी में हुए युवाओं पर लाठीचार्ज की निंदा की। कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारत सरकार का पुतला दहन कर कोतवाल अरुण कुमार सैनी के माध्यम से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार की ओर से अग्निपथ योजना से सेना में युवाओं की भर्ती प्रक्रिया पर बदलाव की योजना लाई गई है। यह काला कानून है। जो छात्र दो साल से आर्मी की शारीरिक परीक्षा पास कर परीक्षा के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे, उसे रद्द कर दिया गया है। इस दौरान सुमित लोहनी, विकाश कुमार, सोनू तिवारी, गौरव हालसी, वसु चौधरी, ललित ठाकुर, सचिन कुमार आर्य, अजय बोरा, देवाशीष रावत, विशाल , तहसीन राजा, आरिश सिद्दीकी, प्रवीण मनराल आदि रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष दिनेश चंद्र हर्बोला के नेतृत्व में तहसील परिसर पहुंचकर नारेबाजी की। एसडीएम गौरव चटवाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की गई। हल्द्वानी में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की भी निंदा की गई। ज्ञापन देने वालों में नवीन सुनेजा, जहरी अब्बास, विनय पडलिया, अनिल अग्रवाल, महेश चंद्र पांडे, दीप चंद्र सिंह आदि रहे।