एक करोड़ के गबन के आरोपी की संदिग्ध मौत, रुड़की जेल में था बंद

ख़बर शेयर करें

देहरादून. उत्तराखंड के रुड़की से बड़ी खबर आई, जहां जेल में गबन के मामले में बंद एक कैदी की संदिग्ध मौत हो गई. यह आईआईटी का पूर्व कर्मचारी था, जिस के खिलाफ 1 करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि के गबन का केस चल रहा था. वहीं, नानकमत्ता में 25 दिन पहले हुई एक संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ रहा है और लोग विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं. उधर, बागेश्वर में दीवार पर सर पटककर एक की हत्या कर देने वाले आरोपी को अदालत ने दोषी पाया, तो उसे 10 साल की सख्त कैद की सज़ा सुनाई. इधर, देहरादून में फिर साइबर अपराध का एक मामला सामने आया है.

रुड़की उपकारागार में बन्द आईआईटी के उस पूर्व कर्मचारी की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिस पर एक करोड़ 5 लाख रुपये के गबन का आरोप था. 11 नवम्बर को मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था. शुक्रवार को अचानक आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल भेजा गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लापरवाही के साथ ही आईआईटी प्रबंधन पर भी आरोप लगाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

You cannot copy content of this page