थर्टी फस्ट की दावत में गए युवक की संदिग्ध मौत
टनकपुर (चंपावत)। नए साल की पूर्व संध्या पर पड़ोसी के घर दावत में गए एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। डॉक्टर ने प्रथम दृष्ट्या ठंड लगने से मौत की आशंका जताई है।
विचई गांव निवासी मुकेश चंद का 20 वर्षीय बेटा अभिषेक चंद शनिवार शाम दोस्तों के साथ पड़ोसी के घर दावत में गया था। देर रात तक जश्न मनाने के बाद उसके दोस्त तो घर चले गए लेकिन वह पड़ोसी के आंगन में जलाई गई अंगीठी के पास आग सेक रहा था।
रविवार सुबह वह अंगीठी के पास ही अचेत अवस्था में पड़ा मिला। पड़ोसी की सूचना पर पहुंचे 108 वाहन के स्टाफ ने उसे फौरन उप जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने परिजनों से पूछताछ और घटनास्थल का निरीक्षण किया। चिकित्साधिकारी डॉ. आफताब अंसारी ने प्रथम दृष्ट्या ठंड लगने से उसकी मौत की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। घटना से गांव में गहरा शोक छाया है ।