संदिग्ध आतंकी मुदस्सिर उत्तराखंड में गिरफ्तार, मंसूबों पर हुआ नाकाम

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार । यूपी एटीएस ने जिस संदिग्ध आतंकी मुदस्सिर को गिरफ्तार किया है। उसके परिजनों का कहना है कि उन्हें अब तक विश्वास नहीं हो रहा है कि बेटे पर इतने गंभीर आरोप भी लग सकते हैं। वह नहीं जानते क्या हुआ है और आगे जो भी होगा वो कुदरत को मंजूर है। उन्हें तो सिर्फ यह पता था कि मुदस्सिर ज्वालापुर में रहकर बाइक से कपड़ों की फेरी लगाता था।

लखनऊ एटीएस ने अभियान चलाकर आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सब कांटिनेंट (एक्यूआईएस) और सहयोगी जमात-उल-मुजाहिदीन बंग्लादेश (जेएमबी) के आठ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से उत्तराखंड के दो हैं। एटीएस ने उत्तराखंड के ज्वालापुर से रुड़की के नगला इमरती निवासी मुदस्सिर और ज्वालापुर के अलीनूर को गिरफ्तार किया है।

मुदस्सिर की गिरफ्तारी के बाद नगला इमरती में घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। पिता अब्दुल रहमान और बड़ा भाई मुजम्मिल ही घर के बाहर नजर आ रहे हैं। परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। मुदस्सिर के बड़े भाई ने बताया कि वह कुछ माह पूर्व सहारनपुर में रहकर बाइक पर कपड़ों की फेरी करता था।

करीब डेढ़ माह पूर्व वह ज्वालापुर में आकर कपड़ों की फेरी करने लगा। वह सप्ताह में एक या दो बार ही घर पर आता था। मुदस्सिर की गिरफ्तारी की जानकारी उन्हें 29 सितंबर को मिली थी। इसके बाद एटीएस ने उन्हें पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया था। वह लखनऊ गए थे। वहां पर मुदस्सिर के बारे में पूछताछ हुई।

You cannot copy content of this page