बढ़ती आबादी के खिलाफ 28 सालों से संघर्ष कर रहे है तलवार दंपति ,पदयात्रा करते दून पहुंचे
तलवार दंपति ने प्रधामंत्री को अभी तक पचास हजार पत्र भेज चुके है ,साथ ही दोसौ से अधिक शहरों की पदयात्रा कर चुके है
बढ़ती जनसंख्या देश की बर्बादी का सूचक है। यह उसी तरह है जैसे जैसे आपके शरीर का वजन बढ़ता जाता है और आप विभिन्न रोगों की चपेट में आते जाते हैं। हालांकि तलवार दम्पत्ति इस बात से बेहद निराश भी हैं कि उनकी मुहिम पर किसी भी राजनैतिक दल ने गंभीरता नहीं दिखाई। अन्य कई मुद्दों पर अरबों अरब का बजट है लेकिन इस इस विषय पर किसी का ध्यान नहीं है – दिनेश तलवार