प्रदेश में दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य: डां0 धन सिंह

ख़बर शेयर करें

मंत्री स्वास्थ डां0 धन सिंह रावत ने कहा कि कोविड काल में बेहतर सेवाएं देने वाले डॉक्टरों से लेकर आशा वर्करों तक को सरकार सम्मानित करेगी

देहरादून । कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने दिसंबर 2021 तक शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। इसके लिए शासन स्तर पर पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा।वहीं, जिला व विधानसभा स्तर पर समितियां बनाई जाएंगी। प्रत्येक 15 दिन में प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा। कोविड काल में बेहतर सेवाएं देने वाले डॉक्टरों से लेकर आशा वर्करों तक को सरकार सम्मानित करेगी।
सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिसंबर 2021 तक 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए शासन स्तर पर पांच सदस्य उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा।
यह समिति प्रत्येक 15 दिन में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसी प्रकार जनपद स्तर पर जिलाधिकारी व विधानसभा स्तर पर क्षेत्रीय विधायक की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया जाएगा। जो वैक्सीनेशन व कोविड रोकथाम संबंधी अन्य व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी करेगी।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर व सहायक स्टाफ की तैनाती करें और चिकित्सा उपकरण उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक 15 दिन में राज्य भर के सभी सरकारी अस्पतालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विभागीय प्रोन्नति की समीक्षा कर पात्र कर्मचारियों को समय प्रोन्नति दी जाएगी।

You cannot copy content of this page