शिक्षक ने छात्रा से की अश्लील बाते , परिजन स्कूल में आ धमके तो शिक्षक ने अपने को बाथरूम में कैद कर लिया
हर धर्म में गुरू का स्थान ऊंचा होता है । गुरू को भगवान से भी ऊंचा स्थान दिया है । वर्तमान परिवेश में गुरू व शिष्य का कोई संबध नहीं । सरकार ने शिक्षकों का वेतन इतना बढ़ा दिया है कि वे अब गलत रास्ते की तरफ भटक रहे है उन्हें छात्रों से कोई लेना -देना नहीं इस तरह का घिनौना हरकत करने वाले शिक्षक पूरे शिक्षा जगत के लिए कलकिंत है शिष्य- गुरू का कोई ज्ञान ही नहीं ऐसे घिनौना कृत करने वाले शिक्षक को बरर्खास्त कर जेल भेजना चाहिए ताकि अन्य शिक्षक ऐसी हरकतें न कर पाएगें: विनोद घड़ियाल , राज्य आन्दोलनकारी
रामनगर । एक स्कूल में छात्रा से अश्लील बातें करने का आरोपी शिक्षक परिजनों के विद्यालय पहुंचने पर बाथरूम में घुस गया। पुलिस के पहुंचने के बाद भी वह बाहर निकलने को तैयार नहीं हुआ। दरवाजा काटने की बात पर करीब दो घंटे बाद वह बाहर निकला। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर शिक्षक को हिरासत में ले लिया।
घटना के बाद से अवकाश पर था शिक्षक
एक विद्यालय की छात्रा ने अपने परिजनों को बताया था कि शिक्षक ने अश्लील बातें की हैं। घटना के बाद से शिक्षक अवकाश पर था। शनिवार को शिक्षक के स्कूल पहुंचने की जानकारी मिलने पर परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने प्रधानाचार्य को मामले की जानकारी दी। इधर, शनिवार को ही शिक्षक ने छात्रा के चाचा के खिलाफ झूठे आरोप में फंसाने, धमकी और गालीगलौज करने की तहरीर थाने में दी।
सोमवार को छात्रा के चाचा और एबीवीपी कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे तो शिक्षक भागकर स्कूल के बाथरूम में घुस गया और खुद को बंद कर लिया। सूचना पर पहुंचे एसआई मनोज अधिकारी, राजेंद्र सिंह नेगी, एचसीपी मोहन चंद्र ने शिक्षक से बाहर निकलने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। शिक्षकों और प्रधानाचार्य ने भी मारपीट नहीं होने का भरोसा दिया।
एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर बाथरूम का गेट काटने को कहा। इसके बाद शिक्षक बाहर आने को तैयार हुआ। एसएसआई ने बताया कि आरोपी शिक्षक को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रधानाचार्य का कहना है शिक्षक पर लगे आरोपों की जांच कॉलेज प्रशासन कर रहा है।