भ्रष्ट अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को विजिंलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

ख़बर शेयर करें

सरकार ने जिन अधिकारियों पर भरोसा जताया कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगायेगें वे ही खुद भ्रष्टाचारी निकल रहे है । उत्तराखंड के निमार्ण विभागों में ऐसे कितने भ्रष्टाचारी पनप रहे है जो प्रदेश को बदहाल बनाकर अपने मालामाल हो रहे है।
लोक निमार्ण विभाग के पर्वर्तीय जिलों में ऐसे कितने भ्रष्टाचारी अधिकारी है जो अभी उजागर नहीं हुए है क्योंकि उन पर बड़े नेताओं की छत्रछाया है। अगर निष्पक्ष जांच होती है तो करोड़ों के घोटाले उजागर हो जायेगें लेकिन क्या करें राजधानी में बैठे बड़े नेताओं की छत्रछाया जो है।

उसके घरों की तलाशी लेने पर विजिलेंस को 23.97 लाख रुपए बरामद हुए हैं

हल्द्वानी । लघु सिंचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल को विजिलेंस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार किया था। उसके घरों की तलाशी लेने पर विजिलेंस को 23.97 लाख रुपए बरामद हुए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृष्ण सिंह कन्याल ने शुरू से ही रिश्वत लेने का लक्ष्य रखा था कई शिकायतें शासन स्तर पर हुई मंत्री तक विभाग में काम करने वाले ठेकेदारों ने शिकायत की लेकिन कोई जांच नहीं हुई । लेकिन बिजिंलेंस के शिकजें में फंस गये ।
लोगों ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को विभाग से हमेशा के लिए छुट्टी दे देनी चाहिए
साथ ही अन्य विभागों में भी कई भ्रष्ट अधिकारी पनप रहे है।
हल्द्वानी सेक्टर के विजिलेंस सीओ अनिल मनराल ने बताया कि कृष्ण सिंह कन्याल के देहरादून और हल्द्वानी आवास पर बुधवार देर रात तक तलाशी ली गई। देहरादून आवास से 16.73 लाख और हल्द्वानी आवास से 3.38 लाख रुपए मिले हैं। हल्द्वानी के ऊंचापुल स्थित जिस लघु सिंचाई कार्यालय में आरोपित बैठता था वहां से 3.86 लाख रुपए बरामद हुए हैं। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है। आज शाम तक उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

You cannot copy content of this page