चोरों ने अस्पताल के आक्सीजन पाइप तक नहीं छोड़ा,काटकर ले गये
काशीपुर । चोरों से अब आक्सीजन प्लांट भी सुरक्षित नहीं है। एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल परिसर में स्थापित आक्सीजन प्लांट से हार्टसेंटर जा रही पाइपलाइन से चोरों ने 28 की रात करीब 25-25 फुट के दो पाइप काट कर चोरी कर लिए। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पायी है।
आपको बता दें कि डीआरडीओ ने एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल परिसर में 500 एलपीएम का आक्सीजन प्लांट लगाया है। इसकी लागत 100.23 लाख रुपये है। काशीपुर आक्सीजन प्लांट से आक्सीजन कंट्रोल रूम में जाती है। वहां से विशेष धातु की बनी लगभग आधा इंच मोटी दो पाइपों से हार्ट सेंटर को जाती है।
आक्सीजन कंट्रोल रूम और हार्ट सेंटर के बीच करीब 20-25 फुट चौड़ा खाली जमीन है। चोरों ने इसी खाली भूखंड से गुजर रही दोनों पाइप लाइनों को काट लिया। आक्सीजन प्लांट के चौकीदार मोहन पाल की सूचना पर प्रभारी अधीक्षक ने पुलिस में तहरीर दी। पुलिस चोरी की जांच कर रही है। वर्तमान में आक्सीजन प्लांट की चहारदीवारी भी नहीं है। इसके पीछे अस्पताल की बाउंड्री भी टूटी है जिससे बड़ी दुर्घटना का खतरा है। इन दिनों आक्सीजन का उपयोग नहीं हो रहा है।