सीएम का पुतला फॅूकाने जा रहे काग्रेसियों को पुलिस ने रोका ,काले झंडे दिखाकर किया विरोध
पीएम मोदी की रैली से पहले हल्द्वानी में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए। सीएम का पुतला फूंकने जा रहे आधा दर्जन यूथ कांग्रेसियों के साथ पुलिस की जमकर नोक-झोंक हुई। पुतला फंूकने नहीं दिया । शहर से गांव तक सीएम धामी का विरोध हुआ ।
हल्द्वानी । यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिकोनिया पर महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू अगुवाई में मुख्यमंत्री के दौरे का जोरदार विरोध किया। मुख्यमंत्री वापस जाओ, युवाओं को रोजगार दो, आईएसबीटी का निर्माण करो जैसे नारे लगाकर प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष साहू ने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी से परेशान हैं और मुख्यमंत्री हवाई घोषणाएं और दौरों में व्यस्त हैं। युवा नेता नाजिम अंसारी और शानू अल्वी ने कहा कि नई शिक्षा नीति युवाओं के खिलवाड़ करने वाली है। गिरफ्तारी देने वालों में नाजिम अंसारी, राजेंद्र बिष्ट, शानू अल्वी, पंकज कश्यप, ताहिर अंसारी, किरन माहेश्वरी, सचिन राठौर, शहजाद अली, शाहनवाज मलिक, अनीस सिद्दीकी, कैलाश कोहली आदि रहे।
हल्द्वानी युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष त्रिलोक सिंह कठायत की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सीएम के काफिले को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। कठायत ने कहा कि युवा बेरोजगार है, खनन माफिया हावी हैं विकास गायब हैं लेकिन, सीएम इससे कोई लेना देना नहीं है। प्रदेश सचिव राजू रावत, जिला उपाध्यक्ष हेमंत कुमार, सलिम सिद्दीकी, इशरत अली, सोहेल सिड, मोकीन सैफी, सुरेंद्र सिंह नगरकोटी, सईद अख्तर, मनीष चौहान, शरीक अली, अभिषेक बिष्ट, आदित्य बिष्ट आदि मौजूद रहे। वहीं बरेली रोड गांधी इंटर कॉलेज के पास भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने भी काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे लगाए। उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।