जंगल में लकड़िया बनी रही महिलाओं के बीच से कौशल्या को बाघ ने मारा झपटा ,घसीटते हुए ले गया
रामनगर । नेशनल हाइवे 309 पर ढिकुली गांव में रिजॉर्ट के सामने जंगल मे लकड़ी बीनने गई कौशल्या देवी को बाघ ने हमला कर मार डाला। महिला के साथ चार महिलाएं भी जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। कौशल्या के साथ गईं महिलाओं ने बताया हमले का दर्द भरा वाकया…कौशल्या हमारे बीच ही लकड़ी बीन रही थी। हम आपस में बातचीत भी कर रहे थे, तभी बाघ हमला कर उसे उठा ले गया। उसे बचाने का हमें मौका तक नहीं मिला।कौशल्या रावत ढिकुली गांव की चार महिलाओं के साथ लकड़ी बीनने गई थीं। बाघ के हमले के समय मौजूद सायरा और मीनल ने दर्दनाक वाकया सुनाया तो सभी की आंखें भर आईं।
उन्होंने बताया कि वे सभी लकड़ियां बीन रही थीं। आपस में वे एक-दूसरे से बात भी कर रही थीं। कौशल्या लकड़ी बीनते हुए थोड़ी आगे चली गई। तब आवाज देकर उसे बुलाया। इसके बाद वह हमारे आसपास ही लकड़ी बीन रही थी। कुछ देर बाद कौशल्या कुछ दूरी पर थी, तभी बाघ झपट्टा मारकर उसे उठा ले गया। कुछ देर तक तो हम न कुछ समझ सके और न कोई प्रतिक्रिया ही कर पाए। जल्द हाईवे पर पहुंचकर लोगों को बताया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
बाघ के हमले में मारी गई महिला के परिजनों को मुआवजा दिया जा रहा है। बाघ को पकड़ने के लिए कैमरा ट्रैप लगाते हुए वनकर्मियों के अलावा हाथी से गश्त की जा रही है। ग्रामीणों से जंगल नहीं जाने की अपील की गई है। महिला के शरीर से बाघ के बाल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। -डॉ. साकेत बडोला, निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व