बिजली कटौती के विरोध में व्यापारियों और आप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
किच्छा। अघोषित बिजली कटौती से गुस्साए व्यापारियों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा निगम कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। ऊर्जा निगम के एसडीओ आंदोलनकारियों को देहरादून से बिजली कटौती होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।
पिछले एक पखवाड़े से बिजली कटौती से लोग परेशान है। भीषण गर्मी के कारण दिन भर कई घंटों तक आपूर्ति बाधित रहने से लोगों के इनवर्टर भी जवाब दे रहे हैं। बिजली पर निर्भर सभी उद्योग भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। शनिवार 12 बजे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी कई अन्य व्यापारियों के साथ ऊर्जा निगम के कार्यालय पर पहुंचे और धरना दिया। इस दौरान कार्यालय पर किसी अधिकारी के न होने पर व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। बाद में व्यापार मंडल के महामंत्री विजय अरोड़ा ने एसडीओ दिनेश चंद से मोबाइल पर वार्ता की। महामंत्री को एसडीओ ने सरकारी कार्य से ग्राम भंगा में होने की बात कही तो व्यापारियों के कहने पर वे ऊर्जा निगम के कार्यालय पर पहुंच गए।