ग्रामीणों ने अपनी जिम्मेदारी समझकर जंगल की आग बुझाई ,वन रेंजर ने कहा हम नहीं आ सकते आग बुझाने

ख़बर शेयर करें

ग्रामीणों ने आग से धधकते जंगल को बचा लिया लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को सूचना दी गई तो उनका जबाब मिला कि हम नहीं आ सकते वे अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे है ं यानि कि विभाग से मुफ्त की पगार ले रहे है व आराम फरमा रहे है

बागेश्वर । लोहारचौरा के जंगल शुक्रवार दोपहर आग से धधकने लगे। ग्रामीण आग बुझाने के लिए कनस्तर और बाल्टियों से पानी ढोकर लाए और चार घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया। वन विभाग के जिम्मेदार कर्मी व अधिकारी नदारत रहे ।
वन रेंज बैजनाथ के लोहारचौरा के जंगल शुक्रवार की दोपहर आग से धधक गये। ग्रामीण आग बुझाने के लिए कनस्तर और बाल्टियों से पानी ढोकर लाए और चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी वन कर्मचारी आग बुझाने नहीं पहुंचे।
लोहारचौरा के जंगल शुक्रवार दोपहर आग से धधकने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि आग आबादी की ओर बढ़ते देख वन विभाग को एक बजे सूचना दी। वन कर्मी आग बुझाने नहीं पहुंचे। ग्रामीण अपने घर से कनस्तर और बाल्टियों से पानी लेकर जंगल पहुंचे। चार घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता हासिल कर ली। उन्होंने वन विभाग से आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

You cannot copy content of this page