2022 उत्तर प्रदेश में फिर भगुवा की लहर
2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ दिन ही रह गए हैं. यूपी चुनाव के तारीखों के एलान के बाद से ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कस ली है. चुनाव के तारीखों के एलान के बाद से ही लगातार चुनावी सर्वे किए जा रहे हैं. इन सर्वे के जरिए यूपी की जनता का मूड पढ़ा जा रहा है.
16 जनवरी तक सर्वे कराया अब इस सर्वे के बाद सामने आए ओपिनियन पोल बीजेपी के पक्ष में दिख रहा है. सर्वे के अनुसार इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 252 से 272 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी को 111 से 131 सीट मिल सकती है. कांग्रेस को इस सर्वे के अनुसार 3 से 9 सीट और बसपा को 8 से 16 सीट मिल सकती है. वहीं अन्य के आते में 0 से 4 सीट जा सकती है.