मौसम फिर बदलेगा करवट, अगले 4 दिन झमाझम बारिश का अंदेशा… अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों गढ़वाल व कुमाऊं के कई जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है। जिससे प्रदेशवासियों को पिछले कुछ दिनों से पारा बढ़ने के बाद हो रही गर्मी से राहत मिल सकती है। साथ ही ओलावृष्टि व बिजली गरजने की भी संभावना है। इसके अलावा उचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक ब्रिकम सिंह के मुताबिक अगले 24 घंटे के भीतर यानि 18 अप्रैल की शाम या रात से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल को कई इलाकों में मध्यम वर्षा होगी। लेकिन 19, 20 व 21 अप्रैल को गढ़वाल के अधिकांश जनपदों व कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

गढ़वाल में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व कुमाऊं में पिथौरागढ़ व बागेश्वर में भारी बारिश होने की संभावना है। 20 और 21 तारीख को पहाड़ से लेकर मैदान तक तूफान, ओलावृष्टि व बिजली गरजने की आशंका है।

किसानों की भी फसल पकने को तैयार है ऐसे में मौसम विभाग की भविष्यवाणी अगर सच साबित हुई तो किसानों को फसलों का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। हालांकि, मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने हिदायत के तौर पर कहा कि जिनकी फसल पकने को तैयार है वह जल्द से जल्द फसलें काट लें। साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भेड़, बकरी पालक भी अपने भेड़ बकरियों और पशुओं की सुरक्षा इन दो-तीन दिनों में रखें ताकि बिजली गिरने जैसी घटना होने से आपके पशुओं को नुकसान ना पहुंचे।

You cannot copy content of this page