मौसम मंगलवार से फिर से लेगा करवट, बिगड़ेगा मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार और अगले दो से तीन दिन मौसम फिर बिगड़ रहेगा। इस दौरान भी पहाड़ी जिलों में बर्फबारी और मैदानी जिलों में बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम सामान्य रहेगा। कुछ दिनों से छाए बादल, पाला, कोहरा लोगों को कुछ कम परेशान करेगा। जबकि मंगलवार से अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने के आसार हैं, जबकि पर्वतीय जिलों में फिर बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं शनिवार को राजधानी देहरादून समेत अन्य इलाकों में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली।