खाली तिजोरी देख बेहोश हुई बिल्डर की पत्नी, बेटी की शादी से पहले लगी 80 लाख की चपत
मेरठ । मेरठ के कमलानगर में बिल्डर की कोठी में वारदात के बाद नेपाल बॉर्डर तक पुलिस टीमें नेपाली नौकर वीर बहादुर उर्फ वीरू की तलाश में जुट गईं। नेपाल जाने वाले रास्ताें से लेकर उत्तराखंड में टीमों को भेजा गया। पुलिस को यह भी आशंका थी कि लखीमपुर वाले रास्ते से नेपाली नौकर भाग सकता है। एक टीम इस ओर भेजी गई। देर रात तक पुलिस नौकर का कोई सुराग नहीं लगा सकी। पुलिस का दावा कि वह अभी नेपाल नहीं पहुंचा होगा। इसके चलते पुलिस की एक टीम उत्तराखंड में भी गई है।
जिस वक्त नेपाली नौकर ने इस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त बिल्डर का परिवार बेटी की सगाई के लिए दिल्ली गया हुआ था। इसी दौरान नेपाली नौकर ने गार्ड को खीर और परांठा खिलाकर 80 लाख के जेवरात और नकदी लेकर अपने साथियों संग फरार हो गया। वारदात की जानकारी लगते ही परिवार मेरठ पहुंचा। जहां बिखरा घर, टूटी तिजोरी और पुश्तैनी जेवरात गायब देख बिल्डर की पत्नी बेहोश हो गई।