बैजनाथ पुलिस की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में आक्रोश ,थाने का किया घेराव

ख़बर शेयर करें

लापता युवक के भाई ने ऋषिकेश निवासी राकेश बिरमानी एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर उसके भाई से 14 लाख रुपये ले चुका है। थाना बैजनाथ पुलिस गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठेी हुई है किसी की कोई बात सुनने को तैसार नहीं है जिसे आक्रोशित ग्रामीणों ने थोन का घेराव किया

गरुड़ (बागेश्वर)। ऋषिकेश एम्स में नौकरी पाने के लिए 13 दिन पहले घर से निकले लापता शिक्षित बेरोजगार का पुलिस पता नहीं लगाने में उदासीन बनी हुई है। जबकि गमुशुदी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस की कोई एक्शन नही लिया गया, जिससे आक्रोशित गरुड़ के बिनखोली के ग्रामीणों ने शनिवार को थाना बैजनाथ का घेराव किया। ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि लापता युवक का पुलिस जल्द सुराग नहीं लगा पाई तो ग्रामीण शीघ्र एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे।
जानकारी के मुताबिक थाना बैजनाथ के बिनखोली गांव का बेरोजगार योगेश पुरी 29 अगस्त को घर से ऋषिकेश एम्स में वहीं के एक व्यक्ति के बुलावे पर घर से निकला था। युवक के ऋषिकेश पहुंचने पर उसके भाई मुकेश पुरी की रात नौ बजे फोन पर बात भी हुई। इसके बाद से उसका फोन बंद है। इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है। परिजनों ने ऋषिकेश पुलिस को घटना की जानकारी दी। ऋषिकेश पुलिस की ओर से घटना को गंभीरता से नहीं लेने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन अपने स्तर से की। पता न लगने पर लापता युवक केेेेेेे भाई मुकेश पुरी ने पांच दिन पहले थाना बैजनाथ में गुमशुदगी दर्ज कराई।
थाना बैजनाथ पुलिस गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठेी हुई है किसी की कोई बात सुनने को तैसार नहीं है जिसे आक्रोशित ग्रामीणों ने थोन का घेराव किया जब घेराव किया तब बैजथान पुलि की आंखें खुली तभी से खोजबीन में जुट गई है। । बिनखोली के ग्रामीणों ने शनिवार को थाना बैजनाथ का घेराव किया। थानाध्यक्ष बैजनाथ जगदीश ढकरियाल ने बिनखोली के ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस लापता युवक का शीघ्र पता लगा लेगी। लापता युवक के भाई ने बताया कि ऋषिकेश निवासी राकेश बिरमानी एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर उसके भाई से 14 लाख रुपये ले चुका है।
लापता युवक केेेेेे भाई ने ऋषिकेश कोतवाली में नौकरी दिलाने के नाम पर चौदह लाख रुपये लेने के मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी है। थाना घेराव करने वालों में पूर्व ग्राम प्रधान बिनखोली दया गोस्वामी, ग्राम प्रधान कोठूं कैलाश गोस्वामी, राजेंद्र गिरी, मोहनी गोस्वामी, देवेंद्र गोस्वामी, हंसा गिरी आदि शामिल थे।

You cannot copy content of this page