योगी के परिवार ने मांगा भू-कानून, बताया जब शपथ लेंगे योगी ,तब पैतृक गांव में कैसे होगा उत्सव

ख़बर शेयर करें

पौड़ी गढ़वाल. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शपथ ग्रहण करेंगे, तो इसका जश्न सादगी से उनका परिवार उत्तराखंड (Yogi Family in Uttarakhand) में मनाएगा. उत्तराखंड में भाजपा की नयी सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को भव्य समारोह में शपथ ली और अब शुक्रवार को यूपी में योगी और उनकी टीम इकाना में बेहद भव्य कार्यक्रम मे लेने जा रही है. योगी के शपथ ग्रहण करने के मौके पर यमकेश्वर क्षेत्र में उनके पूरे परिवार ने पूजा और प्रार्थना करने की तैयारी की है. इस मौके पर खास बातचीत में योगी के परिवार ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भी बातचीत की.

शुक्रवार को इकाना में योगी जब शपथ ले रहे होंगे, तब उत्तराखंड में उनके पैतृक गांव पंचूर में भजन कीर्तन हो रहे होंगे. योगी की बड़ी बहन शशि (Yogi Sister Shashi) ने न्यूज़18 के साथ बातचीत में बताया कि योगी के 7 भाई बहनों का कुनबा गांव में जुटेगा और भजन कार्यक्रम में शिरकत करेगा. इस दौरान योगी के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना करेगा ।

कानून अगर नही लया गया तो

शशि और उनके ​पति पूरन सिंह पयाल ने अपने क्षेत्र की समस्याएं साझा करते हुए कहा कि भू कानून पर सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए. पयाल ने कहा कि अगर राज्य में भू कानून ठीक से नहीं लाया गया, तो यहां के लोगों के हाथ से राज्य की ज़मीन चली जाएगी. वहीं, शशि ने स्थानीय महिलाओं की लालटेना घास की आपूर्ति से जुड़ी समस्याएं बताकर कहा कि पुष्कर धामी की नयी सरकार से उन्हें उम्मीद है कि उनके क्षेत्र की दिक्कतों से निजात मिलेगी.

You cannot copy content of this page