युवा वोटर बोला रोजगार की बात करने वाला ही बनेगा विधायक
बागेश्वर विधानसभा चुनाव का मतदान 14 फरवरी को होगा। युवा और नए वोटर महापर्व को लेकर तैयार हैं। वह रोजगार देने वाले प्रत्याशी मतदान करने की बात कर रहे हैं। साथ ही जिले की मूलभूत समस्याओं का निदान और सभी को साथ लेकर चलने वाला प्रत्याशी उनकी पहली पसंद है।
विधानसभा चुनाव का मतदान 14 फरवरी को होगा। युवा और नए वोटर महापर्व को लेकर तैयार हैं। वह रोजगार देने वाले प्रत्याशी को मतदान करने की बात कर रहे हैं। साथ ही जिले की मूलभूत समस्याओं का निदान और सभी को साथ लेकर चलने वाला प्रत्याशी उनकी पहली पसंद है। युवा वोटरों की अपनी-अपनी डिमांड है। शनिवार को एक बार फिर दैनिक जागरण युवा वोटरों से मिला और उनसे बात की। इस बार वोट बर्बाद नहीं करुंगा। नशा, धन के लालच से अपने साथियों को भी जागरूक कर रहा है। अपनी वोट बर्बाद नहीं करनी है। मजबूत लोकतंत्र के लिए सोच समझकर वोट का उपयोग करना है। शतप्रतिशत मतदान जरूरी है। युवाओं को रोजगार देने की बात करने वाले को विधायक बनाया जाएगा।