घर के लाक ठीक करने आए युवकों ने ही लाकर से उड़ाये लाखों के जेवरात
रुड़की। रुड़की में एक घर में लाक ठीक करने आए युवकों ने लाकर में रखे लाखों के जेवरात पर ही हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है।
सोलानीपुरम कालोनी स्थित एक मकान में लाक ठीक करने आये दो युवक लाकर से लाखों के जेवरात लेकर गायब हो गए। दोनों युवक कालोनी के एक सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम निवासी विनय मेहता ने मंगलवार को दो युवकों को अपने मकान का लाक ठीक करने के लिए बुलाया था। दोनों युवकों ने सभी कमरों के लाक ठीक किए। इसके बाद वह आलमारी के लाक ठीक करने लगे। दोनों युवकों ने मौका पाकर आलमारी का लाकर खोल लिया। युवकों ने आलमारी के लाकर से एक सोने की चेन, दो सोने के लॉकेट, छह सोने की अंगूठी और कान के छह कुंडल चोरी कर लिये। इसके बाद माल समेटकर आरोपित वहां से निकल गए।
कुछ देर बाद जब विनय मेहता की नजर खुले हुए लाकर पर गई तो उनके होश उड़ गये। उन्होंने दोनों युवकों की तलाश की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका। इस मामले में पीड़ित ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। वहीं दोनों आरोपितों की फुटेज कालोनी के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस को मामले में तहरीर मिली है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।