युवती ने झपट्टा मार अफसर की पत्नी की लूट ली चेन, बाइक से हो गई फरार
लखनऊ ।शहर में अब बाइक सवार बदमाश के साथ बैठी युवती भी चेन लूट की वारदात कर रही। इस गिरोह ने रविवार को आशियाना के सेक्टर एम में वारदात की। बदमाश के साथ बाइक पर बैठी युवती ने झपट्टा मार कर उत्तर प्रदेश सहकारी आवास संघ लिमिटेड के निदेशक हीरेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी की चेन लूट ली।
आशियाना सेक्टर एम में रहने वाले निदेशक हीरेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी मिथलेश सिंह रोजाना की तरह रविवार सुबह मार्निंग वाक से लौट रहीं थीं। करीब सात बजे नागेश्वर मंदिर के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाश के साथ बैठी युवती ने झपट्टा मार कर उनकी चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले। झपट्टे से मिथलेश लड़खड़ा गईं और गिरते हुए बचीं। मिथलेश के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए।
मिथलेश ने घटना की जानकारी परिवारजन और पुलिस को दी। आशियाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि घटनास्थल से कुछ दूर आगे लगे एक सीसी कैमरे में बदमाश और उनकी बाइक कैद हो गई है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।