उत्तराखंड में बेटियां नहीं है सुरक्षित रहे सावधान, खाकी पर लगा दाग

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी ।पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए होती है। खासतौर से महिलाएं, बच्चों और बुजुर्गों को खाकी पर ज्यादा एतबार रखने को कहा जाता है लेकिन दो दिनों के अंदर अलग-अलग जगहों पर ऐसी घटनाएं घटीं जिससे बेटियों का विश्वास डगमगा गया। एक घटना में पीएसी जवान ने महिला बैंक कर्मी के साथ छेड़छाड़ की तो दूसरी घटना में सिपाही ने एक छात्रा को गलत नीयत से छेड़ा। हालांकि नैनीताल पुलिस ने दोनों ही मामलों में सख्त रवैया अपनाकर विश्वास दिलाने की कोशिश की है कि वह महिलाओं की सुरक्षा के मामले में दोषियों को बिल्कुल नहीं बख्शेगी, भले ही वह पुलिस कर्मी ही क्यों न हों

।एक सिपाही ने छात्रा से बस में छेड़खानी कर दी। छात्रा की शिकायत पर आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।

कालाढूंगी थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा हल्द्वानी के कॉलेज से बीएससी कर रही है। छात्रा ने मुखानी थाने की पुलिस को बताया कि वह मंगलवार सुबह 8:30 बजे कालाढूंगी से हल्द्वानी के लिए बस में सवार हुई थी। इसी दौरान बस में एक पुलिस कर्मी भी चढ़ा और उससे बात करने लगा। छात्रा का आरोप है कि आम्रपाली शिक्षण संस्थान के पास बस रुकी तो पुलिस कर्मी उसे गलत नियत से छूने लगा। छात्रा ने बस में ही सवार अपने साथी को फोन कर इसकी जानकारी दी। दोस्त ने छात्रा की सीट पर पहुंचकर बात की तो सिपाही बस से उतरकर चला गया। इसके बाद छात्रा मुखानी थाने पहुंची और सिपाही के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। जांच में पता चला है कि आरोपी सिपाही मो. जरीफ अहमद नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात है। वह इससे पहले चमोली में तैनात था। पूर्व में उस पर गार्ड के साथ मारपीट करने का भी आरोप लग चुका है।

एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी के खिलाफ जिलाबदर की भी कार्रवाई होगी। छात्रा के लगाए गए आरोपों की भी जांच की जाएगी। यदि आरोपी उक्त जांच में दोषी पाया गया तो उसे बर्खास्त किया जाएगा।

You cannot copy content of this page