परिवार में किसी के भी हैं 2 बैंक में अकाउंट तो जरूर पढ़ लें ये खबर
डिजिटल युग में हर को एक से अधिक बैंक में अपने अकाउंट खुलवाता है। लेकिन इसके पीछे आपको कितना नुकसान हो सकता है, इस बात का किसी का अंदाजा नहीं होगा। एक से अधिक बैंक खाते होने की स्थिति में खातेदार को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। यूपीआई के जमाने में सभी कई तरह के ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन मोबाइल में रखते हैं। एक से अधिक बैंक होने पर आपको उनकी गाइडलाइन भी जरूर पढ़ लेनी चाहिए। आरबीआई और बैंक के बनाये गए नियम अलग अलग होते हैं। बैंक में खाता खुलवाते वक्त कोई भी पूरी शर्तों को अच्छे से नहीं पढता। ऐसे में खामियाजा हमें भुगतना पड़ता है। बैंकों की स्कीम और लोन के चक्कर में भी कई बार 2 या 2 से अधिक अकाउंट खुलवा लिए जाते हैं।
विभिन्न ऑफर का लाभ लें
बैंकों को अपने कस्टमर बढ़ाने होते हैं जिसके चलते वह कई तरह के ऑफर निकालते है, जैसे कि ब्याज दरों, डेबिट कार्ड, बीमा,बैंक लॉकर लोन समेत कई चीजो का ऑफर उपलब्ध कराते है.यही देख आप अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवा कर इसका लाभ उठा सकते है.एक से ज्यादा अकाउंट होने से ट्रेन या फ्लाइट की टिकट कराने में आसानी होती है.
ज्यादा बीमा कवर मिलेगा
RBI की गाइडलाइंस के तहत जमा धनराशि होने पर केवल 5 लाख रुपए तक का ही बीमा प्राप्त होगा. मतलब अगर बैंक कंगाल हो जाता है तो आपको सिर्फ ₹500000 ही वापस मिलेंगे. चाहें आपके अकाउंट में ज्यादा पैसा ही क्यों ना हो, इसीलिए आप बीमा करा कर अपने पैसे को सिक्योर कर सकते है.
बैंक का डेबिट कार्ड
एक से ज्यादा बैंक में अकाउंट खोलने का फायदा यह भी है, क्या आपको उन बैंकों का डेबिट कार्ड मिल जाता है.जिससे आप कभी भी बैंक एटीएम से पैसे निकाल सकते है.साथ ही ट्रांजैक्शन चार्ज का भी कोई लेना देना नहीं होता.
एक से ज्यादा अकाउंट खुलवाने पर फायदे ही नहीं नुकसान भी उतना ही है. सोच समझ कर अकाउंट खुलवाए.