उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के बयान से मचा हड़कंप, कहा- ”उत्तराखंड में सचिवालय से लेकर ब्लाक लेवल तक कमीशन के बिना कोई काम नहीं होता”

ख़बर शेयर करें

देहरादून । भ्रष्टाचार चरम पर है जनता परेशान हैं हर आफिस में काम के बदले दाम की बात होती है जो दाम चुकाने में असमर्थ है उसका काम नहीं होता है ।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के एक बयान ने देश-प्रदेश में हड़कंप मचा कर रख दिया है। जी हां, अपने बयानों के लिए चर्चित उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी से लोकसभा सांसद तीर​थ सिंह रावत का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें वह यह कह रहे हैं कि प्रदेश में बिना कमीशन दिए कोई काम नहीं कराया जा सकता । यह वीडियो कब का है, यह पता नहीं चल पा रहा है लेकिन इसमें भाजपा नेता एक कमरे में बैठे दिखाई दे रहे हैं और प्रदेश में ‘कमीशनखोरी’ पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं । रावत कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘‘मैं मुख्यमंत्री रह चुका हूं और शायद मुझे यह नहीं कहना चाहिए, लेकिन मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं होती है कि जब हम उत्तर प्रदेश से अलग हुए, तो काम करवाने के लिए वहां पर 20 प्रतिशत तक कमीशन देना पड़ता था।’’ 

You cannot copy content of this page